Wednesday 24 February 2016

अब जेनेटिकली मॉडीफाइड ब्‍लड से संभव है कैंसर का उपचार

कैंसर सेल्स
कैंसर जैसी बीमारी का अब आप खुद अपने खून से इलाज कर पाएंगे। वैज्ञानिकों ने एक नई तरकीब निकाली है जिसके जरिए इंसान के श्वेत रक्त कणिकाओं से ही कैंसर का इलाज हो जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस प्रयोग में इंसान के श्वेत रक्त कणिकाओं को शरीर से निकालकर इनमें जेनेटिक बदलाव कर, उसे फिर से शरीर में डाला जाएगा। इस प्रयोग से न केवल कैंसर का उपचार संभव होगा बल्कि कैंसर पलटकर भी नहीं आएगा।

वाशिंगटन के फ्रेड हचिंसन कैंसर अनुसंधान केंद्र में इस तरह के प्रयोग के प्रमुख स्टैनली रिडेल कहते हैं कि, यह तरीका ऐसे रोगियों पर आजमाया गया जिनका जीवन तीन से पांच महीने बचा था। उनके लिए सभी आशाएं खत्म हो चुकी थीं। हमने उनमें से कई को बचा लिया है और वे बिल्कुल भले-चंगे हैं।

No comments:

Post a Comment