Wednesday 24 February 2016

आयरन की एक उच्‍च खुराक से 10 मिनट में डीएनए हो सकता है क्षतिग्रस्‍त


शरीर में आयरन की कमी से एनीमिया की शिकायत होने की संभावना रहती है। इसकी कमी से शरीर में थकान और सुस्ती का अनुभव रहता है  लेकिन जरूरत से ज्यादा आयरन का सेवन भी रक्त के डीएनए को नुकसान पंहुचा सकता है। इस बात की पुष्टि हाल ही में हुई एक शोध ने की है। इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की एक शोध के अनुसार आयरन की शोधकर्ता क्लेर शॉव्लिन के अनुसार, हम पहले से ही जानते थे कि आयरन की बहुत अधिक मात्रा कोशिकाओं के लिए हानिकारक होती है। इस अध्ययन में हमने आयरन के उन स्तरों की जांच की है, जो आयरन की दवा लेने के बाद खून के प्रवाह में पाए जाते हैं। हमने पाया है कि यह स्तर कोशिका को क्षति पहुंचाने में अग्रणी होते हैं।
एक उच्च खुराक मानव शरीर में 10 मिनट के भीतर डीएनए को क्षति पहुंचा सकती है।

No comments:

Post a Comment