Wednesday 24 February 2016

मां के मोटापा और शुगर से बच्चे में बढ़ाता है ऑटिज्म का खतरा

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में हुए इस अध्ययन के प्रमुख लेखक जियोबिन वैंग के मुताबिक, 'हम जानते हैं कि मोटापा और शुगर जैसी समस्याएं गर्भवति महिलाओं के लिए ठीक नहीं होतीं हैं, लेकिन इस शोध से पता चला है कि डायबिटीज और मोटापे से बच्चे का न्यूरोडेवलपमेंट भी काफी समय तक प्रभावित कर सकता है। वर्ष 1998 से 2014 के बीच शोधकर्ताओं ने 2,734 महिलाओं और उनके बच्चों का अध्ययन किया। शोध के दौरान इनमें से तकरीबन 100 बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम की समस्या पाई गई। 


शोध के अन्य लेखक एम डेनियेली फॉलिन के मुताबिक, शोध से पता चलता है कि ऑटिज्म का खतरा भ्रूण बनने के साथ ही आरम्भ हो जाता है।  सामान्य वजन वाली महिलाओं के बच्चों के बनिस्पद मोटापे और शुगर से ग्रस्थ महिलाओं को दोनों ही समस्याएं होती हैं, और उनके बच्चों में ऑटिज्म का खतरा चार गुना अधिक होता है। गौरतलब है कि यह शोध 'पीडियाट्रिक्स' नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ।Mother's Obesity in Hindi

No comments:

Post a Comment